जगोटी। भगवान कृष्ण का व्यक्तित्व व जीवन दर्शन बहुआयामी है जिसमें संगीत, नृत्य, युद्ध कौशल, कुटनीति, विद्वता, ज्ञान, सौंदर्य, चंचलता , प्रकृति से प्रेम का समावेश है उनके जीवन का हर एक आयाम हमें सही ढंग से जीवन जीने की और अग्रसर करता है। उक्त उद्गार जगोटी से छ: किमी पश्चिम में स्थित प्राचीन श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव प्रसंग पर साध्वी सुगणा बाई ने उपस्थित श्रद्धालुओं के समक्ष व्यक्त किए।
आपने कहा कि भगवान की कथा हमारे आचार विचार को शुद्ध करती है। मंदिर परिसर में भगवान का जन्मोत्सव हर्ष के साथ मनाया गया। कथा स्थल पर पहुंचे पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष किशोर शर्मा, पदमसिंह पटेल, भगवतीप्रसाद जोशी, कैलाश काका गट्टानी, पूर्व मंडी डायरेक्टर रणछोड़ त्रिवेदी का सम्मान श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर सेवा समिति द्वारा किया गया। साध्वी सुगणा बाई सा का शाल, श्रीफल से सम्मान जिला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह गुर ने करते हुए कहा कि संतों का सानिध्य व कथा का श्रवण सौभाग्य से मिलता है जो जीवन की दशा और दिशा बदल सकता है। कार्यक्रम का संचालन विजय सिंह मीण व आभार सेवा समिति अध्यक्ष भेरूसिंह आंजना ने व्यक्त किया।
भगवान कृष्ण का व्यक्तित्व व जीवन दर्शन बहुआयामी- साध्वी सुगणा बाई
