ब्रिटेन में 56 साल बाद बदलाव, अब 16 साल की उम्र से वोट दे सकेंगे

इंग्लैंड। ब्रिटेन में अब वोट डालने की न्यूनतम उम्र अब 18 से घटकर 16 साल हो गई है। सरकार ने ऐलान किया है कि अब 16 व 17 साल के युवा भी अगले आम चुनाव में वोटिंग कर सकते हैं। ब्रिटेन में मतदान की उम्र में आखिरी बार बदलाव 1969 में हुआ था, जब इसे 21 से घटाकर 18 साल किया गया था। इससे पहले 16-17 साल के युवा केवल स्कॉटलैंड व वेल्स में कुछ चुनावों में ही वोट डाल सकते थे लेकिन अब वे पूरे ब्रिटेन में स्थानीय, क्षेत्रीय व आम चुनावों में हिस्सा ले सकेंगे। इसके अलावा ब्रिटेन की सरकार ने एक नया नियम बनाया है। जिसके तहत अब कोई भी राजनीतिक पार्टी विदेश से 500 पाउंड (करीब 58000 रुपए) से ज्यादा का चंदा नहीं ले सकेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment