ब्यावरा में निकली स्वदेशी अपनाओ यात्रा, स्थानीय उत्पादों के उपयोग का दिया संदेश

ब्यावरा। ब्यावरा नगर में कन्फेडरेशन आॅफ आॅल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में ह्लस्वदेशी अपनाओ यात्राह्व निकाली गई। यह यात्रा प्रदेशभर में आयोजित की जा रही है, जिसके क्रम में आज ब्यावरा नगर में इसका आगमन हुआ। यात्रा का स्वागत मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री नारायण सिंह पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर नगर के व्यापारी बंधु, स्वदेशी जागरण मंच के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मंत्री सहित सभी उपस्थितजनों ने स्वदेशी जागरण रथ के साथ ब्यावरा के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर आमजन को स्वदेशी उत्पाद अपनाने के लिए प्रेरित किया तथा इसके लाभों की जानकारी दी। यात्रा शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई पीपल चौराहे पर संपन्न हुई। समापन अवसर पर मंत्री नारायण सिंह पंवार ने अपने संबोधन में कहा कि देश में निर्मित उत्पादों का उपयोग करने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। उन्होंने कहा कि बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत में अपना माल बेचकर धन विदेशों में ले जाती हैं, इसलिए प्रत्येक नागरिक को भारत में बने उत्पादों का ही उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कैट के जिला अध्यक्ष रमेश जैन एवं प्रदेश महामंत्री संपत मोदानी ने यात्रा के सफल आयोजन हेतु सभी व्यापारी बंधुओं का आभार व्यक्त किया तथा मंत्री का यात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment