साइबर सेल भोपाल ने शून्य पर कायमी कर केस डायरी इंदौर भेज दी है। इस आधार पर तुकोगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। ये घटना नवंबर की बताई जा रही है। पुलिस अब जसवंत कुमार से बात कर पूरे मामले को समझेगी। इसके बाद कार्रवाई आगे बढ़ेगी।
एडिशनल डीसीपी जोन-3 रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि साइबर सेल भोपाल से जीरो पर मामला आया है। चूंकि बुजुर्ग तुकोगंज थाना क्षेत्र में रहते हैं, इसलिए इसी थाने में प्रकरण कायम किया गया है। मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग को आस्ट्रेलिया से कॉल आया था। आरोपी ने उनके साले की आवाज में बात की और एक लाख 83 हजार रुपए मांगे। बुजुर्ग आवाज सुनकर भरोसे में आ गए और राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर दी। बता दें कि इंदौर में इस तरह से धोखाधड़ी करने का मामला अब तक सामने नहीं आया। टीआई जितेंद्र यादव ने बताया कि आरोपी ने पासपोर्ट और वीजा के नाम पर 2 लाख रुपए की मांग करते हुए अर्जेंट राशि मांगी थी। बुजुर्ग को लगा कि उनके साले का ही तो कॉल है और राशि ट्रांसफर कर दी।साले से बात हुई तो सच्चाई आई सामने–बुजुर्ग की जब अपने साले से बात हुई और उन्होंने कॉल आने और रुपए ट्रांसफर करने की बात बताई तो साले ने उन्हें बताया कि उसने तो उन्हें कॉल ही नहीं किया। दोनों के बीच हुई बातचीत के बाद सच्चाई सामने आई तो परिवार के लोग भी दंग रह गए। इसके बाद उन्होंने साइबर सेल में शिकायत की।
