बिल्डिंग के बाहर घायल मिली युवती की अस्पताल में मौत

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर की सिलिकॉन सिटी में गुरुवार तड़के एक अज्ञात युवती गंभीर हालत में बिल्डिंग के बाहर पड़ी मिली। घटना फर्स्ट ब्लॉक की बताई जा रही है, जहां सुबह करीब 4:20 बजे छात्र संगम ने 28 वर्षीय युवती को खून से लथपथ हालत में देखा। वह अपने फ्लेट पर आया था। युवती की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। राउ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छात्रों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया है।

संगम ने तुरंत अपने मित्र सोमिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर युवती से उसका नाम-पता पूछा, लेकिन वह इतनी गंभीर हालत में थी कि बोल नहीं पा रही थी। छात्रों के अनुसार, युवती के हाथ, गले और पैरों पर चोट और खून के निशान थे। सोमिल ने मौके पर मौजूद चौकीदार व अन्य लोगों से युवती की पहचान जानने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। इसके बाद युवती को एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि युवती के शरीर पर किसी नुकीली चीज से चोट के निशान पाए गए हैं। छात्रों के मुताबिक, घायल अवस्था में युवती ने चारू नाम और मां बचा ले जैसे शब्द बोले थे।
इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वह किसी गंभीर खतरे से बचने की कोशिश कर रही थी। युवती को छात्रों ने पहले कभी बिल्डिंग के आस-पास नहीं देखा था।

घटनास्थल पर देर से पहुंची पुलिस
घटना की सूचना अलसुबह में ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन छात्रों का आरोप है कि पुलिस देर से मौके पर पहुंची। पुलिस युवती की पहचान और घटना के पीछे की वजहों की जांच में जुटी है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment