जोधपुर। राजस्थान के जोधपुर में बारिश के दौरान बरसाती नाले में पानी के तेज बहाव में कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस बरसाती नाले में बहने वाले पानी का वेग इतना तेज था कि कार सवारों को बचने का मौका ही नहीं मिला। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकला। जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर से 30 किलोमीटर दूर दईजर क्षेत्र से प्लाईवुड व्यवसायी हरि भंडारी अपने परिचित के साथ मथानिया क्षेत्र में स्थित राधा रानी मंदिर के दर्शन करने के लिए घर से निकले थे। दर्शन करके जब लौटे इस दौरान तेज बारिश के कारण दईजर इलाके में आटिया नाला में पानी का बहाव आ गया।
बारिश में हादसा: बरसाती नाले में बही कार, पति-पत्नी समेत 3 की मौत
