उज्जैन। बी-टेक की पढ़ाई के साथ आर्मी की तैयारी कर रहे छात्र ने शुक्रवार-शनिवार रात फांसी लगा ली। आत्महत्या से पहले छात्र ने मोबाइल स्टेटस पर बाय-बाय लिखा, पिता और भाई के मोबाइल नम्बर डाले, साथ ही भूल मत जाना याद रखा भी लिखा।
माधवनगर थाना एएसआई धर्मेन्द्रसिंह तोमर ने बताया कि रात मेंखबर मिली थी कि गणेशपुरा में रहने वाले विजय पिता बजरंगसिंह चंद्रावत 20 वर्ष ने किचन में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा ली है। मौके पर पहुंचने के बाद सामने आया कि विजय मूलरूप से सोयत के ग्राम दिवानखेड़ी का रहने वाला था। 2 सालों से किराये का मकान लेकर 2 दोस्त मनीष पंवार और ओमप्रकाश के साथ रहता था। दोनों दोस्त अपने गांव गये थे, मनीष शुक्रवार को ही लौटा था और शाम को कोचिंग चला गया था। रात 8 बजे लौटा था, दरवाजा खुला होने पर पलंग पर लेट गया था, कुछ देर बाद प्यास लगने पर उठा और किचन में पहुंचा तो विजय को लटका देखा। एएसआई तोमर के अनुसार शव को फंदे से उतारकर शासकीय अस्पताल के पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया गया, वहीं उसका मोबाइल जांच में जप्त किया गया। कमरे की तलाशी के दौरान उसकी कॉपी-किताबों को खंगाला गया, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। रात में ही परिजनों को सूचना पहुंचा दी गई थी। शनिवार सुबह परिजन उज्जैन पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है।
स्टेटस पर लिखा बाय-बाय, याद रखना
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उसने अपने मोबाईल के स्टेटस पर बाय-बाय लिखा था, पिता-भाई और अंकल के मोबाइल लिखे थे वहीं याद रखना भूल मत जाना एक लाईन लिखी थी। परिजनों ने बताया कि विजय 2 साल से उज्जैन में रहकर प्रायवेट कॉलेज से बी-टेक की पढ़ाई कर रहा था और आर्मी की तैयारी में कोचिंग भी जाता था। परिजनों ने उसके द्वारा उठाये गये कदम के संबंध में जानकारी नहीं होने की बात कहीं। एएसआई तोमर के अनुसार दोस्तों और परिजनों के बयान दर्ज किये जायेगें। फिलहाल शव अंतिम संस्कार के लिये पैतृक गांव ले जाया गया है।
