उज्जैन। मासूम बेटी को कमरे में छोड़कर नवविवाहिता ने बाथरूम में शॉवर से रस्सी बांध फांसी लगा ली। परिजनों को घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। एफएसएल जांच के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर नवविवाहिता का पोस्टमार्टम कराया है।
चिमनगंज थाना एएसआई मनोहर विश्वकर्मा ने बताया कि बुधवार दोपहर को यादव नगर में रहने वाली मुस्कान पति तरूण प्रजापत 24 साल का शव रस्सी के फंदे पर बाथरूम में शॉवर से लटका होने की खबर मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिये एफएसएल टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिये शासकीय चरक अस्पताल भेजा गया। परिजनों से पूछताछ में पता चला कि मुस्कान एक बेटी की मां थी, कुछ साल पहले ही शादी हुई थी, मायके विजयागंजमंडी के पास का है। पति तरूण लॉन्ड्री का काम करता है, घटना के समय वह काम से गया हुआ था। परिवार ने घर में किसी भी प्रकार की परेशानी होने से इंकार किया। मुस्कान के मायके पक्ष को सूचना दी गई थी, जिनके आने पर शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिये सौंपा गया। एएसआई विश्वकर्मा के अनुसार प्रारंभिक जांच में फांसी लगाने का कारण सामने नहीं आया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान दर्ज होने के बाद पता चल पायेगा कि नवविवाहिता ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया है।
बाथरूम में रस्सी के फंदे पर लटकी मिला नवविवाहिता
