उज्जैन। पानबिहार पुलिया के पास शुक्रवार दोपहर को बाइक पर सवार वृद्ध दंपति मदनलाल पिता बापूलाल पांचाल 64 साल और आनंदीबाई 60 वर्ष हादसे का शिकार हो गये। घायल दंपति को लोगों की मदद से उन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। पुत्र धर्मेन्द्र ने बताया कि माता-पिता महिदपुर शादी में शामिल होने गये थे। जहां से वापस बाइक से लौट रहे थे। बाइक के सामने अचानक दौड़ती हुई गाय आ गई। जिससे संतुलन बिगड़ने पर घायल हुए है। मामले में अस्पताल पुलिस चौकी ने घायल वृद्ध दंपति के बयान दर्ज किये है। दुर्घटना के दूसरे मामला इंगोरिया थाना क्षेत्र के ग्राम चिकली और मंतागना के बीच हुआ। बाइक पर सवार विशाल पिता रमेश सिलोदिया निवसी केसरबाग कालोनी पंवासा उज्जैन और उसकी पत्नी अंजली को स्कूटी से उज्जैन लौट रहे थे। तभी तेजगति से आये आज्ञत बाइक चालक ने टक्कर मार दी। अंजली सिलोदिया को गंभीर चोंट आई है। जिसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बदमाशों ने एक बार फिर 2 थाना क्षेत्र से 3 बाइक चोरी करने की वारदात को अंजाम दे दिया। बदमाशों ने एक बाइक इस्कान मंदिर एटीएम के पास से 8 मई को राधाकिशन पिता सालगराम पाटीदार निवासी ग्राम कंचडौद जिला मंदसौर की चोरी कर ली। दूसरी बाइक 5 मई को लोहार पट्टी काम्पलेक्स के पास से राहुल पिता राजू सिसौदिया निवासी विक्रम मार्ग लोहार पट्टी की घर के बाहर से चोरी कर ले गये। दोनों मामलों में माधवनगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किये है। बदमाशों ने तीसरी बाइक चोरी को बड़नगर थाना क्षेत्र में अंजाम दिया। महाराणाप्रताप चौक में रहने वाले उमेश पिता मोहनलाल सोनी ने अपनी बाइक घर के पास पंकज ज्वेलर्स के सामने खड़ी की थी। 3-4 मई की रात अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर ली। तीनों बाइक चोरी के बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आशंका जताई गई है कि बाइक चोरी को पारदी या फिर कंजर गिरोह के बदमाशों ने चोरी किया है।
