बढ़ती आत्महत्या रोकथाम को लेकर जागरूकता प्रदर्शन पिडित पुरूषों के संबल को खडी हुई संस्था -पुरुषों के अधिकार, मानसिक स्वास्थ्य के जागरण किया

 

उज्जैन। पुरूषों के अधिकार उनके मानसिक स्वास्थ्य और बढती आत्महत्या रोकथाम को लेकर भी अब उज्जैन जैसे शहर में चिंता ली जाने लगी है। ऐसा ही आयोजन अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस के अवसर पर किया गया। आयोजन शहर में काफी चर्चित रहा है।

भाई वेलफेयर सोसायटी द्वारा पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य, आत्महत्या की बढ़ती दर और 498ए, डीवी एक्ट, दहेज प्रताड़ना तथा धारा 125 के दुरुपयोग से उत्पन्न समस्याओं के प्रति जागरूकता हेतु कालिदास अकादमी, उज्जैन में सोमवार को एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान संस्था सचिव रितेश सक्सेना ने बताया कि झूठे मामलों के कारण पुरुषों से होने वाली मानसिक प्रताड़ना एक गंभीर सामाजिक समस्या बन चुकी है। पारिवारिक विवादों में काउंसलिंग और मध्यस्थता की कमी से पुरुष गहरी मानसिक दबाव में आ जाते हैं। कई मामलों में पिता को बच्चों से मिलने में आने वाली कठिनाइयाँ पुरुषों के मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ बच्चों की भावनात्मक स्थिति को भी प्रभावित करती हैं। कई पुरुष तनाव, सामाजिक कलंक और भावनात्मक एकाकीपन के कारण आत्महत्या जैसे चरम कदम उठा रहे हैं। आकस्मिक गिरफ्तारी और बिना जांच मुकदमों के चलते पुरुषों और उनके परिवारों का सामाजिक-आर्थिक नुकसान बढ़ रहा है।
संस्था ने प्रशासन से मांग की है कि पुरुषों की आत्महत्या रोकथाम के लिए विशेष हेल्पलाइन, काउंसलिंग सेंटर और निष्पक्ष जांच की प्रणाली को मजबूत किया जाए। संस्था प्रवक्ता डा.इमित सलुजा ने कहा कि संस्था ने उज्जैन में स्थितियों को देखते हुए कुछ माह पूर्व ही अपना काम शुरू किया है। इसमें 40-45 पिडित पुरूष आकर जुडे हैं। हम मानसिक एवं विधिक रूप से ऐसे लोगों की नि:शुल्क मदद करते हैं। इसके पीछे एक ही कारण है कि ऐसे कारणों से मानसिक अवसाद की स्थिति में कोई पुरूष आत्महत्या की और प्रेरित न हो और एक जीवन को बचाया जा सके। उसे संबल दिया जा सके।कार्यक्रम में उपस्थित संस्था के प्रमुख सदस्यों विनोद मानकार, सन्देश प्रकाश, गिरीश जटावन, योगेंद्र सिंह चौहान, शैलजा वत्स, किरण सक्सेना, प्रकृति, नित्या ने कहा कि पुरुषों के अधिकारों और उनके मानसिक स्वास्थ्य के लिए समाज में जागरूकता बढ़ाना समय की आवश्यकता है।इस अवसर पर भाई वेलफेयर सोसायटी की टीम ने कालिदास अकादमी उज्जैन में शांतिपूर्ण तरीके से कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें काफी संख्या में संस्था के सदस्य दिखाई दिए।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment