उज्जैन। प्रभात गश्त में रविवार सुबह सूचना मिली कि पिकअप में वध के लिए मवेशी लेकर दो लोग जा रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पिकअप को रोकने के लिए फिल्मी अंदाज में पुलिस को पांच गांव के बीच सौ किलोमीटर तक अपनी गाड़ी दौड़ना पड़ गई। आखिरकार पिकअप को रोका गया। मवेशियों के साथ जहरीली शराब भी बरामद हो गई।
भाटपचलाना पुलिस रविवार तड़के प्रभात गश्त कर रही थी, तभी खबर मिली की रतलाम के ग्राम कमेड से 2 व्यक्ति बिना नंबर की पिकअप गाड़ी में मवेशियों को भरकर वध के लिए कानवन तरफ जा रहे हैं। थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह चौधरी ने टीम के साथ क्षेत्र में घेराबंदी की। कमेड की ओर से बोलोरो पिकअप आती दिखाई दी। जिसे रोकने का प्रयास किया गया। चालक ने पुलिस को देख रफ्तार तेज कर ली और खरसोदकला की तरफ भाग निकला। पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी भी फिल्मी अंदाज में पिकअप के पीछे दौड़ा दी लेकिन मवेशियों को लेकर जा रही पिकअप सुन्दराबाद, जस्सावेडी होती हुई बदनावर की ओर जाने लगी। पुलिस ने दूसरी टीम को भी अलर्ट कर दिया। पिकअप चालक ने घेराबंदी होती देख अपनी गाड़ी बदनावर चौपाटी से मोड़कर ग्राम धमाना, काछीबडोदा की ओर जाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस अपनी गाड़ी दौड़ते हुए पूरी तरह से घेराबंदी कर चुकी थी। ग्राम रूनिजा के यहां पकड़े जाने के डर से चालक ने पिकअप को रोका और कूदकर भाग निकला। पुलिस ने चालक के साथी को पकड़ लिया। पिकअप में 7 मवेशियों को क्रूरता पूर्वक भर गया था। जिन्हें मुक्त कराया गया। तलाशी लेने पर पिकअप में दो प्लास्टिक की केन भी रखी होना सामने आई। जिसे खोलने पर जहरीली शराब की दुर्गंध उठने लगी। थाना प्रभारी चौधरी ने बताया कि हिरासत में आए युवक को थाने लाया गया, जहां उसने अपना नाम महिपाल पिता कालू सिंह राजपूत निवासी ग्राम बंदरबेला होना बताया। कूदकर भागा चालक रोहित पाटीदार निवासी मलोटा होने की जानकारी सामने आई। दोनों के खिलाफ धारा 4,6/9 म.प्र. गौवंश प्रतिषेध अधिनियम 11 (घ) पशु कुरता अधिनियम, 34 (2), 49 (क) आबकारी अधिनियम का पंजीबध्द किया गया।
यूरिया मिलाकर बनाई गई थी शराब
वध के लिए मवेशी लेकर जा रहे आरोपी महिपाल ने अवैध शराब के संबंध में पूछताछ के दौरान बताया कि उसने यूरिया मिलाकर शराब तैयार की थी जिससे अधिक नाश हो। मवेशी कानवन लेकर जा रहा था। पुलिस के अनुसार जप्त की गई बिना नंबर की महिंद्रा बोलेरो पिकअप की जानकारी महिपाल नहीं दे पाया उसका कहना था कि चालक को पिकअप मालिक की जानकारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि चालक की तलाश के लिए एक टीम गठित की गई है जल्द उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा। जप्त की गई पिकअप और बरामद शराब की कीमत 8.56 लाख रुपए होना सामने आई है। हिरासत में लिए गए महिपाल के खिलाफ पूर्व में भी पशु क्रूरता अधिनियम के प्रकरण दर्ज होना सामने आए हैं। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।
