फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी के कॉल सेंटर पर छापा

इंदौर में 6 महीने से चल रहा था, 10 लड़कियां करती थीं बाहरी राज्यों में कॉल

ब्रह्मास्त्र इंदौर
पिछले छह महीने से इंदौर में फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी का कॉल सेंटर चल रहा था। शिकायत के बाद क्राइम ब्रांच ने छापा मारा और तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने 10 लड़कियां यहां कॉलिंग के लिए रखी थी।

क्राइम ब्रांच को प्रदीप बंसल नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में तफ्तीश शुरू की और यहां पर छापा मारा। टीम ने यहां से सचिन उतरकर, आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। इसके बाद तीसरे आरोपी तुषार उर्फ राघव को पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से फर्जी शेयर एडवाइजरी कंपनी धनलक्ष्मी सिक्योरिटी संचालित करना कबूल किया। आरोपियों ने एमसीएक्स ट्रेडिंग के कई गुना मुनाफे का बोलकर फर्जी डीमेट अकाउंट खुलवाकर कऊ पासवर्ड देते हुए फर्जी वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से 10 हजार रुपए इन्वेस्ट करवाए और फरियादी को 1 लाख रुपए प्रॉफिट दिखाया। जब फरियादी ने 1 लाख रुपए प्रॉफिट विड्राल करना चाहा तो आरोपी ने 1 लाख और इन्वेस्ट करने को कहा। इस पर फरियादी को शंका हुई और अपने 10 हजार रुपए वापस मांगे तो आरोपियों ने वेबसाइट से फरियादी की आईडी डिलीट कर दी और नंबर ब्लॉक कर दिया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के द्वारा लिंक भेजकर ग्राहकों को वेबसाइट एवं ऐप के माध्यम से फर्जी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म दिखाया जाता था।

जहां ग्राहकों के द्वारा किए गए इन्वेस्ट रुपयों को कई गुना प्रॉफिट शो होता था, पर प्रॉफिट विड्राल नहीं होता था और आरोपी गैंग धोखाधड़ी करती थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment