उज्जैन। सभ्रांत परिवार की महिलाओं को प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकर 2.35 करोड़ की धोखाधड़ी कर चुकी शातिर महिला के खिलाफ एक बार फिर 90.43 लाख की ठगी करने का प्रकरण दर्ज हुआ है। इस बार धोखाधड़ी में उसके परिवार भी आरोपी होना सामने आया है।
कोतवाली थाना प्रभारी दिनबंधुसिंह तोमर ने बताया कि बाफना पार्क गायत्रीनगर में रहने वाली ममता पति सौभाग्य जैन की शिकायत पर वीडी क्लार्थ मार्केट में रहने वाली तनुजा गोयल, उसके पति राजीव गोयल, देवर रविन्द्र गोयल, देवरानी स्वीटी गोयल और ससुर कृष्णा गोयल के साथ नंदनी पति स्व. निर्मल निवासी मेट्रो टाकिज की गली के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा 420, 406, 120 बी और 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों ने ममता जैन को प्रापर्टी में निवेश करने और अच्छा मुनाफ होने का झांसा देकर 90. 43 लाख ठग लिये थे। ममता जैन ने अपनी शिकायत में बताया था कि वह 5 साल पहले वह क्षिप्रा स्लिमिंग सेंटर पर व्यायाम करने जाती थी। जहां उसकी मुलाकात नंदनी जोशी से हुई थी। उसने प्रापर्टी का काम करने की बात कहीं और पैसा लगाने पर अच्छा मुनाफा होने की बात कहीं। वह तनुजा गोयल के साथ काम करती है। उसकी बातों में आकर ममता ने नंदनी जोशी को 25 लाख रूपये दिये। उसके बाद नंदनी के कहने पर 2 दिसंबर 2022 को तनुता गोयल के मोबाइल पर फोन पे के माध्यम से 95 हजार रूपये भेजे। उसके बाद तनुजा का कॉल उसके पास आया। उसने कहा कि तुम मुझ से डायरेक्ट जुड़ जाओ, अच्छा मुनाफा मिलेगा। तुनजा ने नंदनी को उसका एजेंट होना बताया। तनुजा की बातों में आकर उसके घर वीडी क्लार्थ मार्केट पहुंची तो वहां कृष्णा प्रापर्टी का बोर्ड लगा देखा। तनुजा ने प्रापर्टी की जानकारी दी और पति राजीव, देवर रविन्द्र, देवरानी स्वीटी, सुसर कृष्णा गोयल से मिलवाया। सभी ने बताया कि हम पुराने और शहर के बड़े प्रापर्टी बोकर्स है। हमसे कई लोग जुड़े है, जो प्रापर्टी में पैसा लगाते है। उनकी बातों में आकर परिवार और रिश्तेदारों से रूपये उधार लिये, मकान पर होम लोन लिया और 20 तोला सोने के आभूषण सहित करीब 90.43 लाख रूपये तनुजा गोयल को दिये। बाद में पता चला कि नंदनी पूरे गोयल परिवार से मिली हुई है। सभी मिलने उसके साथ धोखा किया और निवेश के नाम पर लिये रूपये वापस नहीं लौटाकर अमानत में खयानत की। थाना प्रभारी के अनुसार जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा।
8 माह पहले जेल गई थी तनुजा
अगस्त 2024 में भी पूनम जैन की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने तनुजा गोयल के खिलाफ आधा दर्जन सभ्रांत परिवार की महिलाओं के साथ 2 करोड़ 35 लाख की धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया था। उस दौरान तनुजा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया था। जिन 6 महिलाओं के साथ धोखाधड़ी हुÞई थी। उन्हे तनुजा ने अपनी किटी पार्टी में बुलाकर प्रापर्टी में निवेश का झांसा दिया था। तनुजा खुद को समाजिक कार्यकर्ता भी बताती थी। एक बार फिर प्रकरण दर्ज होने पर तनुजा को परिवार के साथ पुलिस द्वारा जेल भेजा जायेगा।
प्रापर्टी में निवेश का झांसा देकर ठगे थे 90.43 लाख -शातिर तनुजा पर 8 माह में दूसरा प्रकरण, इस बार परिवार भी बना आरोपी
