उज्जैन। रविवार को म.प्र. प्राइवेट टीचर एसोसिएशन उज्जैन का स्नेह सम्मेलन श्रीमति तारा पुलेकर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ ,जिसमे निम्न बिंदुओं पर विचार विमर्श हुआ ।
1=प्रायवेट स्कूल संचालकों द्वारा बगैर आधार एवं सूचना के टीचरों से त्यागपत्र लिए जाने के लिए विवश करना ।
2= अनुपस्थित टीचरों के स्थापन उपस्थित शिक्षकों को अध्यापन के लिए बिना अतिरिक्त वेतन के निर्देशित किया जाना जैसे समस्याओं को लेकर हुए नाना खेड़ा क्षेत्र की एक निजी होटल में रविवार दोपहर को प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के बेनर तले एक स्नेह सम्मेलन आयोजित किया गया ,जिसमे श्रीमति तारा पुलेकर ,अनीता सोलंकी,रेखा दास ,मुकेश चौहान,निर्भय त्रिवेदी ,यस शर्मा,देव परेगी,जितेंद्र सिसौदिया,,सौम्य श्रीवास्तव आदि प्रायवेट स्कूलों के टीचर शामिल हुए ।संस्था का उद्देश्य निजी विद्यालयों से जुड़ी समस्याओं को एकता के साथ हल करना है।
प्राइवेट टीचर एसोसिएशन उज्जैन का स्नेह सम्मेलन सम्पन्न
