पेरिस समझौते के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन कॉन्फ्रेंस को किया साकार

बड़नगर। जलवायु परिवर्तन पर एक अंतरराष्ट्रीय संधि है। जिस पर 2016 में लगभग 200 देशों ने हस्ताक्षर किए थे । इस संधि के अनुसार जलवायु परिवर्तन शमन , अनुकूलन और वित्त पोषण शामिल है। इसी उद्देश्य के तहत सीओपी 30 संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन जो दिनांक 10 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक ब्राजील के बेलेम में आयोजित हुआ । इसके अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन यूएनएफसीसीसी के 195 सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की थी ।
इस समझौते के तहत जलवायु परिवर्तन के खतरे के प्रति अधिक सशक्त प्रतिक्रिया देते हुए संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेंशन के कार्यान्वयन को बेहतर बनाने का प्रयास हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर के इस वैश्विक समझौते को जेजीआई ग्रुप बेंगलौर द्वारा संचालित जैन पब्लिक स्कूल बड़नगर (ढोलाना) के कक्षा 6टी से 11वीं तक के 40 विद्यार्थियों ने 24 देश के प्रतिनिधि के रूप में पेरिस समझौते के अंतर्गत जलवायु परिवर्तन सम्मेलन को मूर्त रूप प्रदान करते हुए जीवंत किया । इस संदर्भ में संस्था निदेशक अंकित वोहरा ने कहा कि शिक्षा और विद्यालय के माध्यम से हम छात्रों को ऐसे अवसर प्रदान करते हैं जिसके द्वारा छात्र वैश्विक वातावरण को जानते हुए अपनी सहभागिता प्रकट कर सकें । इस प्रकार के कार्यक्रम निश्चित तौर पर छात्रों का सर्वांगीण विकास करते हुए छात्रों को वैश्विक वातावरण के प्रति कटिबद्ध करते हैं। छात्रों की इस प्रस्तुति के समय बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे और उन्होंने छात्रों की इस प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की । इस अवसर पर संस्था प्राचार्या सपना बेस्टीयन ने अभिभावकों से छात्रों के शैक्षणिक विकास संबंधी चर्चा भी की । यह ज्ञातव्य हो कि छात्र सामाजिक विज्ञान विषय के तहत इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हुए शिक्षक अंकित सोनी से मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं। जानकारी शिक्षक इंद्रजीत उपाध्याय ने दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment