पुष्य नक्षत्र पर रहेगा विशेष संयोग दो दिन का शुभ मुहूर्त, शनि-गुरु के त्रिकोण योग से बढ़ेगी खरीदी

पुष्य नक्षत्र पर रहेगा विशेष संयोग

दो दिन का शुभ मुहूर्त, शनि-गुरु के त्रिकोण योग से बढ़ेगी खरीदी

इस बार पुष्य नक्षत्र दो दिन तक रहेगा — जिससे खरीदारी के लिए विशेष शुभ संयोग बन रहा है। 14 अक्टूबर (मंगलवार) सुबह 11:10 बजे से शुरू होकर यह 15 अक्टूबर (बुधवार) दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार शनि और बृहस्पति का केंद्र त्रिकोण योग भी बनेगा, जो स्थायी समृद्धि और सफलता का संकेत है।


💰 बाजार में खरीदी का बूम

उज्जैन में इन दो दिनों में करीब ₹10 करोड़ से अधिक का व्यापार होने का अनुमान है।
GST में कमी से इलेक्ट्रॉनिक्स और कार मार्केट में सबसे ज्यादा भीड़ देखने को मिलेगी।


🪙 सोना-चांदी के रेट आसमान पर

ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत सोनी के अनुसार —

  • चांदी: ₹1,80,000 प्रति किलो

  • सोना: ₹1,29,000 प्रति तोला

कीमतें बढ़ने के कारण इस बार ज्वेलरी बाजार में खरीदार अपेक्षाकृत कम रह सकते हैं।


🔮 क्या खरीदना शुभ रहेगा?

पंडित अमर डिब्बेवाला के अनुसार, पुष्य नक्षत्र पर खरीदी गई वस्तु स्थायी समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है।
शुभ वस्तुएं:

  • सोना, चांदी, तांबा, पीतल, इलेक्ट्रॉनिक सामग्री

  • वाहन, गृह उपयोगी वस्तुएं, नई पॉलिसी, बैंक एफडी

  • विद्यार्थी: कॉपी, किताबें, स्टेशनरी

  • व्यापारी: बही-खाता, कलम, रजिस्टर


🌟 विशेष योग

  • मंगलवार: सिद्धि योग

  • बुधवार: साध्य योग

  • शनि और गुरु का त्रिकोण प्रभाव रहेगा

ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, शनि और बृहस्पति के संयुक्त प्रभाव से इस पुष्य नक्षत्र पर खरीदी, निवेश, नया व्यापार या वाहन क्रय करना अत्यंत शुभ रहेगा।


📸 तस्वीरें:

  • उज्जैन में पुष्य नक्षत्र पर सजे बाजार

  • इलेक्ट्रॉनिक दुकानों में बढ़ती भीड़

  • आभूषण खरीदते श्रद्धालु

Share:

Leave a Comment