पुलिस महानिरीक्षक ने बुलाई रेंज की उच्च स्तरीय बैठक,गिरफ्त में आया आजीवन करावास का फरार बंदी

उज्जैन। हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा काट रहा बंदी शिव पिता नगजीराम 37 साल जवासिया नई आबादी बिलाकरोड जवासिया जिला देवास 27 मई को 15 दिनों की पैरोल पर केन्द्रीय जेल से रिहा किया गया था। बंदी को 16 जून को वापस लौटना था। दूसरे दिन तक जेल में दाखिल नहीं हुआ  तो जेल प्रहरी की ओर से भैरवगढ़ थाने पर म.प्र. बंदी अधिनियम की धारा 31 (ग) (घ) में प्रकरण दर्ज कराया था। भैरवगढ़ थाना प्रभारी आर. एस. शक्तावत ने पैरोल पर गये फरार बंदी की गिरफ्तारी के लिये टीम बनाई, वहीं पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी पर पांच हजार का इनाम घोषित किया। शनिवार रात खबर मिली कि आजीवन कारावास का फरार आरोपी शिवा ग्राम जवासिया थाना विजयगंज मंडी जिला देवास में देखा गया है। तत्काल भैरवगढ़ थाना एएसआई  रामचंद्र व्यास टीम के साथ रवाना हुए और रात में घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी शक्तावत ने बताया कि बंदी की पैरोल जमानत देने वाले जमानतदार को भी हिरासत में लिया गया था। जिसे नोटिस तामिल करने के बाद रिहा किया गया है। बंदी को शनिवार दोपहर कोर्ट में पेश कर केन्द्रीय जेल भेजा गया है।
जोन के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) उमेश जोगा ने शनिवार को महिला सुरक्षा और गंभीर अपराधों की रोकथाम को लेकर रेंज के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की। जिसमें उज्जैन-रतलाम जोन के उपमहानिरीक्षक नवनीत भसीन, निमेश अग्रवाल और रेंज के सभी पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था। बैठक के दौरान आईजी ने स्कूल, कॉलेजों, कोचिंग सेंटरों, हॉस्टल के साथ प्रमुख बाजारों में महिला सुरक्षा जोन घोषित करने की बात कहीं। महिला हेल्पलाइन पर प्राप्त कॉल पर त्वरित प्रतिक्रिया के निर्देश जारी किये। महिलाओं से जुड़े सायबर अपराधों का सायबर सेल की मदद से निराकरण करने को कहा। थानों में दर्ज महिला शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश जारी किये गये। बैठक के दौरान शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ने, लंबित अपराधों की समीक्षा करने, आदतन अपराधियों पर विशेष नजर रखने और कार्रवाई के निर्देश दिये गये। आईजी जोगा  ने संगीन मामले हत्या, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट में फरार आारोपियों की जल्द गिरफ्तारी और साक्ष्य संकलन कर सजा दिलाने पर जोर दिया। उन्होने बैठक में यातायात और सड़क सुरक्षा को लेकर हिट एंड रन की घटनाओं पर नियंत्रण और चेकिंग के साथ प्रमुख मार्गो, चौराहों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ करने की बात कहीं। रात्रिकालीन दुर्घटना रोकने के लिये डायल 112 की पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिये गये। आईजी ने हेलमेट और सीट बेल्ट के लिये वाहन चालकों को प्रेरित करने के लिये जागरूकता अभियान जारी रखने को कहा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment