पुलिस को रील बनाकर चुनौती देने वाले युवक ने लगाई फांसी

परिजनों ने आगर रोड पर किया चक्काजाम

आरोप- पुलिस की प्रताड़ना से होकर उठाया कदम

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पुलिस को चुनौती देकर गुनाहों से नहीं डरने वाले युवकों को पकड़कर पुलिस ने सबक सिखाया था और प्रतिबंधात्मक धारा में न्यायालय पेश किया था जहां से जमानत मिलने के बाद रात में एक युवक ने फांसी लगा ली। सुबह घटनाक्रम सामने आने के बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए हैं।

विराटनगर में रहने वाले अभिषेक पिता गोवर्धन लाल चौहान ने अपने साथी विक्की राठौर के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपडेट की थी। जिसमें पुलिस को चुनौती और गालियां देते हुए कहा था कि अब डर नहीं लगता गुनाहो के खेल से… मेरा बाप जानता है कैसे छुड़वाना है मेरे छोरे को उज्जैन की सेंट्रल जेल से। उसने अपने साथी के साथ दूसरी रील भी अपलोड की थी, जिसमें दोनों खुद को दादा पहलवान बताते हुए बोल रहे थे शराफत से जी ले अपनी जिंदगी, यह बदमाशी तेरे कुछ काम नहीं आयेगी। जिस दिन उतर गये हम दोनों भाई महफिल में तो तुझे बचाने 112 की गाड़ी भी नहीं आयेगी।
सोशल मीडिया पर दहशतगर्दी फैलाने वालों पर नजर रखने वाली पुलिस को युवकों की चुनौती भरी रील का पता चला तो उनकी तलाश शुरू की गई।

न्यायालय ने जमानत
पर किया था रिहा
क्राइम ब्रांच टीम और चिमनगंज थाना प्रभारी गजेन्द्र पचोरिया ने रीलबाज युवकों को विराटनगर से खोज निकाला। उन्हें हिरासत में लिया और सबक सिखाया था इसके बाद युवकों माफी मांगी थी। चिमनगंज पुलिस ने दोनों पर प्रतिबंधात्मक धारा की कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया था जहां से उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था। आज सुबह अभिषेक चौहान को परिजनों ने नींद से जागने के बाद फंदे पर लटका देखा। अभिषेक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा उन्होंने पुलिस पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाकर शव अस्पताल ले जाने से मना कर दिया। पटना की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस विराट नगर पहुंच गई थी परिजनों को समझाइश दी, लेकिन परिजन नहीं माने और आगर नाके पर चक्काजाम कर दिया। इसके बाद मृतक की बॉडी अस्पताल पहुंचाई गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment