पुलिस को मिली हाईटेक मोबाइल फॉरेंसिक वैन:अब घटनास्थल पर सीधे पहुंचेगी; डीएनए, फिंगरप्रिंट सहित अन्य सबूतों कीहोगी सुरक्षित जांच होगी

उज्जैन।उज्जैन पुलिस अब अपराधों की जांच में और मजबूत हो गई है। पुलिस के पास अब मोबाइल फॉरेंसिक वैन (लैब ऑन व्हील्स) आ गई है। यह वैन घटनास्थल पर ही डीएनए, फिंगरप्रिंट, खून, बाल, हथियार और अन्य सबूतों की जांच और सुरक्षित संग्रह कर सकेगी।एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह वैन बहुत हाईटेक है। इसमें सभी प्रकार के सैंपल इकट्ठा करने, जांच और इन्वेस्टिगेशन के उपकरण लगे हैं। भविष्य में जरूरत पड़ने पर उपयोग के लिए और आधुनिक उपकरण भी इसमें लगाए गए हैं, जो पहले उज्जैन पुलिस के पास नहीं थे।अब इस वैन का इस्तेमाल जिले के सभी अपराध स्थलों पर किया जाएगा। इससे जांच तेजी से होगी, साक्ष्य सुरक्षित रहेंगे और मामले जल्दी सुलझेंगे।पहले भोपाल-इंदौर की लैब पर थी निर्भरता-पहले गंभीर मामलों में साक्ष्य घटनास्थल से थाने या जिला मुख्यालय लाकर इंदौर या भोपाल की फॉरेंसिक लैब भेजना पड़ता था। इस प्रक्रिया में कई दिन या हफ्ते लग जाते थे। इस दौरान साक्ष्य खराब हो सकते थे, फिंगरप्रिंट मिट सकते थे या रक्त के नमूने दूषित हो सकते थे।अब मोबाइल वैन की मदद से मौके पर ही जांच हो सकेगी। इससे समय बचेगा, साक्ष्य सुरक्षित रहेंगे और जांच ज्यादा पारदर्शी और प्रभावी बनेगी। सही साक्ष्य मिलने से केस में चार्जशीट और कोर्ट में दोष साबित करने की संभावना भी बढ़ जाएगी।

पुलिस अधिकारी कहते हैं कि यह कदम उज्जैन पुलिस को आधुनिक और तकनीक-आधारित जांच की दिशा में मजबूत बनाएगा।

Share:

संबंधित समाचार