पुलिस कंट्रोलरूम पर रिकार्डधारी बदमाशों की परेड -अपराध नहीं करने की दिलाई शपथ, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर छोड़ा

उज्जैन। बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये रिकार्डधारी बदमाशों की शनिवार को पुलिस ने कंट्रोलरूम पर परेड लेते हुए अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए बाउंड ओवर भरवाया। बदमाशों ने कान पकड़कर माफी मांगी और कहा कि अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।
दिपावली की रात तेलीवाड़ा चौराहा पर मामूली बात चाकू मारकर युवक की हत्या कर दी गई थी, दूसरे दिन से चाकूबाजी के कई मामले सामने आये, चार दिन बाद फिर नीलगंगा कब्रिस्तान के पास युवक को चाकू मार दिये गये, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। 2 हत्या और आधा दर्जन चाकूबाजी के मामले सामने आने पर पुलिस एक्शन में आ गई। चैकिंग-सर्चिंग अभियान चलाकर रिकार्डधारी बदमाशों की धरपकड़ शुरू की गई। शनिवार को 50 से अधिक बदमाशों की पुलिस कंट्रोलरूप पर परेड ली गई। इस दौरान एएसपी नितेश भार्गव ने बदमाशों को शपथ दिलाई कि आज के बाद किसी भी तरह के अपराध में शामिल नहीं होगें। पूर्व में किये अपराधों की सभी से माफी मांगते है। परेड़ के दौरान बदमाश कान पकड़कर खड़े दिखाई दिये, उनका कहना था कि पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पाप है। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि जितने भी पुराने बदमाश है जिनके खिलाफ अपराध दर्ज है और अभी भी अपराधिक गतिविधियों में शामिल है उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के साथ बाउंड ओवर कराया जा रहा है। आगे से अपराध में लिप्त पाये जाने पर बाउंड ओवर की प्रतिभूति राशि को राजसात किया जायेगा। वहीं बदमाशों से डोजियर भरवाया जा रहा है कि इनके जो सहयोगी है उनकी भी जानकारी पुलिस को देगें। पुलिस कंट्रोलरूम पर हुई परेड के बाद सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बदमाशों की गतिविधियों पर नजर रखी जाये।
अंकुश लगाने के लिये मैदान में पुलिस
धार्मिक नगरी के साथ ग्रामीणों क्षेत्रों में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिये पुलिस ने मैदान संभालते हुए अवैध हथियार रखने वाले, अवैध शराब परिवहन करने वाले, नशा कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया। शाम ढलते ही चैकिंग की जा रही है। जो देर रात तक जारी है। शुक्रवार-शनिवार रात मैदान में उतरी जिले की पुलिस ने 39 मामलो में अवैध हथियार रखने की धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की। 60 लोगों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने की धारा 185 के मामले दर्ज किये गये। 17 लोगों को अवैध शराब परिवहन करते हुए पकड़ा गया।
इंस्टाग्राम रील बनाने वालों पर नजर
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ रील बनाकर दहशतगर्दी फैलाने वाले स्लोगन लिखने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर रखी जा रही है। पिछले चार दिनों में दहशतगर्दी भरी पोस्ट करने वाले 30 से अधिक युवको को पकड़ा गया है। जिन्हे हिदायत देकर उनकी इंस्टा आईडी से पोस्ट डिलीट कराई गई है। आगे से उनके द्वारा सोशल मीडिया पर अपराधिक, अनुशासनहीन या भ्रामक पोस्ट की गई तो सीधे जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment