पुलिसकर्मी से विवाद करने वाले इन्फ्लुएंसर ने मांगी माफी:क्राइम ब्रांच में पहुंचकर कहा- गलती हो गई;

इंदौर। हीरानगर क्षेत्र में मंगलवार रात पुलिसकर्मी से विवाद करने वाले इन्फ्लुएंसर सोनू उर्फ पंकज वर्मा और उनके साथी शुक्रवार को क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने एडीशनल डीसीपी के सामने माफी मांगी। इस दौरान विवाद में शामिल उनके दो अन्य इन्फ्लुएंसर साथी भी मौजूद थे। इसके बाद सभी को हीरानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के कार्यालय में इन्फ्लुएंसर सोनू वर्मा, आदित्य वैष्णव और उनके साथी पहुंचे। उन्होंने सामूहिक रूप से माफी मांगते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई थी। गुस्से में आकर उन्होंने हीरानगर के पुलिसकर्मी से बहस की और बदतमीजी कर बैठे। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें पूरा सहयोग दिया है और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा नहीं होगी।इस पर एडीशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने उन्हें समझाइश देते हुए कहा कि वे समाज के सामने एक अच्छा चेहरा पेश करते हैं, इसलिए भविष्य में न तो इस तरह का कंटेंट बनाएं और न ही ऐसी गलतियां दोहराएं। सोनू के साथ आए अन्य इन्फ्लुएंसर आदित्य वैष्णव ने भी इस मामले में माफी मांगी।इसके बाद एडीशनल डीसीपी ने सोनू वर्मा और उसके साथियों को हीरानगर पुलिस के सुपुर्द करने के निर्देश दिए, जहां पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी कर ली।हेड कांस्टेबल से की थी बदसलूकी, थप्पड़ मारने की दी थी धमकी-सोनू वर्मा और आदित्य वैष्णव ने मंगलवार रात स्कीम नंबर 136 स्थित ‘द जंगल कैफे’ के पास हेड कांस्टेबल गोरख खेम से बदसलूकी की थी। दोनों ने अपना रुतबा दिखाते हुए पुलिसकर्मी को थप्पड़ मारने की धमकी दी थी और उससे माफी मांगने का दबाव भी बनाया था।हेड कांस्टेबल डायल 112 के पॉइंट पर ड्यूटी पर तैनात था। इस दौरान सोनू और उसके साथियों ने कार में बैठे एक घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाने से भी रोका। अगले दिन वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सोनू और उसके साथियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया।गौरतलब है कि सोनू वर्मा के खिलाफ लसूड़िया थाने में गांजा पीने का एक मामला पहले से दर्ज है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment