पुराने विवाद में र्इंटों से किया एक-दूसरे पर हमला

उज्जैन। महिदपुररोड के ग्राम झूठावद में राहुल पिता माधुलाल माली 21 साल और पड़ोसी कैलाश पिता भैराजी माली के बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद चला आ रहा था। मंगलवार सुबह फिर से दोनों के बीच पुरानी बातों को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक-दूसरे पर र्इंटों से हमला करना शुरू कर दिया। दोनों के बीच पत्थरबाजी देख परिवार और आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। दोनों एक दूसरे को जान से मारने की धमकी देने लगे। मामला थाने पहुंचने पर पुलिस ने की शिकायत पर क्रॉस प्रकरण दर्ज किया और समझाईश दी कि आगे से विवाद किया तो सख्त कार्रवाई की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment