पुंछ में बड़ा हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 4 लोगों की मौत, 44 घायल

ब्रह्मास्त्र जम्मू

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मंगलवार सुबह एक निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 44 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर मानकोट इलाके के सांगरा के पास उस समय हुआ, जब बस घनी गांव से मेंढर की ओर जा रही थी। बस अचानक सड़क से फिसलकर गहरी खाई में जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस, सीआरपीएफ और सेना के जवान बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे। सभी घायल यात्रियों को खाई से निकालकर नजदीकी अस्पतालों में पहुंचाया गया। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान घनी गांव निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद मजीद, 55 वर्षीय शकीला बेगम और कस्बलारी निवासी 60 वर्षीय नूर हुसैन के रूप में की है। बताया गया है कि मृतक मोहम्मद मजीद असम में तैनात एक सैनिक थे और छुट्टी पर अपने गांव आए हुए थे। बचावकर्मियों को हुसैन और मजीद घटनास्थल पर ही मृत मिले थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment