उज्जैन। ग्राम बरूखेड़ी में रहने वाले भैरूसिंह पिता धुलसिंह सिसौदिया का समीप ग्राम झरावदा में खेत है। रविवार को खेत पर काम कर रहा था, उसी दौरान पुत्र योगेंद्र पहुंचा और पिता भैरूसिंह से जमीन को लेकर विवाद करने लगा। पिता ने जमीन नहीं देने की बात कहीं तो उसने पिता के साथ थप्पड़-मुक्कों से मारपीट शुरू कर दी, पिता-पुत्र के बीच मारपीट होती देख आसपास खेतों में काम करने वालों ने बीच-बचाव किया, इस दौरान पुत्र योगेंद्र पिता को जान से मारने की धमकी देकर चला गया। अपने साथ पुत्र द्वारा की गई मारपीट की शिकायत पिता ने महिदपुररोड थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर घायल पिता का मेडिकल परीक्षण कराया है।
हीरामिल की चाल में रहने वाला देवेन्द्र पिता रविन्द्रसिंह कुशवाह रविवार सुबह बाइक से फ्रीगंज की ओर जा रहा था। पाटीदार ब्रिज पर पीछे से तेजगति में आये बाइक ने उसे टक्कर मार दी। दुर्घटना में देवेन्द्र कुशवाह घायल हो गया। टक्कर मारने वाला बाइक चालक मौके से भाग निकला। लोगों की मदद से घायल को संभाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में देवासगेट थाना पुलिस ने घायल की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। बताया जा रहा है कि घायल कोचिंग जाने के लिये निकला था, पीछे से आया बाइक चालक तेजगति में था और ओव्हर टेक करने के प्रयास में टक्कर मारकर भाग निकला।
पिता को पुत्र ने दी जान से मारने की धमकी,पाटीदार ब्रिज पर बाइक की बाइक से टक्कर
