उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर से 500 मीटर के दायरे में निर्माण पर नगर निगम ने रोक लगा रखी है। इसे हटाने के लिए मंगलवार को उत्तर क्षेत्र के विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने नगर निगम महापौर एवं अध्यक्ष को पत्र सौंप कर निर्माण की अनुमति दिए जाने की मांग रखी है। विधायक के साथ भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल भी मौजूद थे।
श्री महाकालेश्वर मंदिर से 500 मीटर के दायरे में निर्माण पर नगर निगम ने करीब 3 वर्ष पूर्व रोक लगा दी थी। इसके तहत निर्माण की अनुज्ञा संबंधित भवन मालिकों एवं निर्माण करने वालों को नहीं दी जा रही थी। क्षेत्रीय स्तर पर मकानों में संधारण कार्यों के साथ ही अन्य कार्य इससे रूके हुए थे और संबंधित भवन मालिकों को इससे परेशानी हो रही थी। आमजन की समस्याओं से रूबरू हुए विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए मंगलवार को महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष कलावती यादव से भेंट की और उन्हें अपनी और से पत्र सौंपकर
उज्जैन नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत महाकाल मंदिर परिसर के आस पास 500 मीटर के अंदर के दायरे में भवन निर्माण पर लगी रोक को हटाने के साथ ही निर्माण अनुज्ञा प्रदान करने के लिए लिखा है। पत्र में विधायक ने स्पष्ट किया कि श्री महाकाल मंदिर के आस पास 500 मीटर की दूरी तक लगी निर्माण की रोक हटाकर भवन निर्माण अनुज्ञा प्रदान करने हेतु निर्देशित करें।
