पाक पर यदि उसकी सेना का कंट्रोल है तो भारत के साथ कोई दोस्ती नहीं होगी..!

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आज पाकिस्तान को एक असफल राज्य करार देते हुए कहा कि पाकिस्तान पर यदि उसकी सेना का नियंत्रण है तो वह भारत के साथ कोई दोस्ती नहीं होगी। अब्दुल्ला ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के लोग भारत के साथ दोस्ती चाहते हैं, लेकिन देश की सेना ऐसा नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण सबसे ज्यादा कश्मीरी लोग पीड़ित हैं। एनसी प्रमुख की टिप्पणी पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर दोनों देशों के बीच बिगड़ते संबंधों के मद्देनजर आई है। जिसमें 26 पर्यटकों की जान चली गई थी, जिनमें से 25 भारतीय थे।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment