हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोपों में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की आज (मंगलवार) को कोर्ट में 12वीं पेशी होंगी। पेशी के दौरान ज्योति मल्होत्रा व्यक्तिगत रूप से पेश होंगी। कोर्ट में वकील को अधूरे चालान की कॉपी मिल सकती है। पुलिस ने 14 अगस्त को कोर्ट में चालान पेश किया था मगर अब तक वकील को चालान की कॉपी नहीं मिली है। ज्योति के वकील कुमार मुकेश का कहना है कि सब कुछ ठीक रहा तो मंगलवार को अधूरे चालान की कॉपी मिल जाएगी। इससे पहले 10 सितंबर को कोर्ट में ज्योति की पेशी थी, मगर जज के छुट्टी पर चले जाने के कारण मजिस्ट्रेट के सामने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।
पाक के लिए जासूसी का आरोप में यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की कोर्ट में पेशी आज
