पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप जीता

भारत 191 रन से हारा, समीर मिन्हास का शतक, मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी सौंपी

ब्रह्मास्त्र दुबई

पाकिस्तान ने दूसरी बार अंडर-19 एशिया कप का खिताब जीत लिया है। टीम ने रविवार को खेले गए फाइनल में भारत को 191 रन से हरा दिया। दुबई के आईसीसी एकेडमी में पाकिस्तान ने समीर मिन्हास की शानदार पारी के दम पर भारत के सामने 348 रन का बड़ा लक्ष्य रखा।
जवाब में भारतीय टीम 26.2 ओवर में 159 रन बनाकर आॅलआउट हो गई। ओपनर वैभव सूर्यवंशी 26 रन ही बना सके। दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से अली रजा ने 4 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सैय्याम, हुजैफा अहसान और अब्दुल सुभान को 2-2 विकेट मिले।

एशियन क्रिकेट काउंसिल और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने विजेता पाकिस्तान टीम और उनके कप्तान को ट्रॉफी सौंपी। सीनियर टीम के एशिया कप में विजेता भारतीय टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से मना कर दिया था। वह ट्रॉफी अब तक टीम इंडिया को नहीं मिली है।

इससे पहले भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 347 रन बनाए। टीम के लिए समीर मिन्हास ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 113 गेंदों पर 172 रन की दमदार पारी खेली। अहमद हुसैन ने 56 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से दीपेश देवेंद्रन ने 3 विकेट लिए, जबकि खिलन पटेल और हेनिल पटेल को 2-2 विकेट मिले। कनिष्क चौहान ने एक विकेट हासिल किया।
अंडर-19 एशिया कप फाइनल में दूसरी सबसे बड़ी हार- अंडर-19 एशिया कप फाइनल के इतिहास में भारत को दूसरी सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है। इससे पहले 2023 के फाइनल में बांग्लादेश ने वअए को 195 रन से हराया था, जो टूर्नामेंट की सबसे बड़ी जीत भी है।
समीर टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर- समीर मिन्हास टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 471 रन बनाए और 157.00 की शानदार औसत से स्कोर किया। इस दौरान वे 2 बार नाबाद रहे, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 177 रन रहा। उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक भी जड़ा। भारत के लिए विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू ने सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 5 मैचों में 276 रन बनाए। बेस्ट स्कोर नाबाद 209 रहा।

दीपेश देवेंद्रन ने सबसे ज्यादा विकेट लिए- अंडर-19 एशिया कप 2025 में दीपेश देवेंद्रन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने 5 मैचों में 14 विकेट झटके। बेस्ट 5/22 का रहा। दीपेश ने 11.92 की औसत और 4.77 की इकोनॉमी रेट से बॉलिंग की। पाकिस्तान की ओर से अब्दुल सुभान ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 मैचों में 13 विकेट लिए। मोहम्मद सैय्याम ने 5 मैचों में 10 विकेट चटकाए।
दोनों टीमों की प्लेइंग- भारत: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह और हेनिल पटेल।
पाकिस्तान: फरहान यूसुफ (कप्तान), समीर मिन्हास, उस्मान खान, अहमद हुसैन, हमजा जहूर (विकेटकीपर), हुजैफा अहसन, नकाब शफीक, मोहम्मद शायान, अली रजा, अब्दुल सुभान, मोहम्मद सैय्याम ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment