पाकिस्तान की महिला ने PM मोदी से मांगी मदद:पति को डिपोर्ट करने की मांग,

इंदौर
निकिता की शादी 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में ही हिंदू रीति-रिवाज से विक्रम नागदेव से हुई थी। - Dainik Bhaskar
निकिता की शादी 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में ही हिंदू रीति-रिवाज से विक्रम नागदेव से हुई थी।

पाकिस्तान की एक महिला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न्याय की गुहार लगाई है। निकिता नागदेव ने शुक्रवार को पाकिस्तान से वीडियो जारी किया। कहा कि अगर मुझे सरकार से न्याय नहीं मिला तो कोर्ट की शरण लूंगी

निकिता का कहना है कि उसकी शादी 26 जनवरी 2020 को पाकिस्तान में ही हिंदू रीति-रिवाज से विक्रम नागदेव से हुई थी। एक महीने बाद 26 फरवरी 2020 को विक्रम मुझे भारत ले आया।वीजा में तकनीकी प्रॉब्लम बताते हुए 9 जुलाई 2020 को अटारी बार्डर से मुझे वापस कराची भेज दिया। तब से उसने कभी मुझे वापस भारत लाने की कोशिश नहीं की। मैं बार-बार उसे भारत बुलाने को कहती रही।

निकिता बोली- इंसाफ के लिए मेरे साथ खड़े रहें कराची से जारी वीडियो में निकिता नागदेव ने कहा कि यदि आज मेरे साथ इंसाफ नहीं हुआ तो शादीशुदा महिलाओं का न्याय से विश्वास उठ जाएगा। मेरे जैसी कई लड़कियां ससुराल में शारीरिक शोषण का शिकार होती हैं। मैं वीडियो के जरिए सभी से रिक्वेस्ट कर रही हूं कि मेरे इंसाफ के लिए सब मेरे साथ खड़े रहें।

ससुराल आई तो पता चला पति का अफेयर चल रहा निकिता ने कहा- शादी के एक माह बाद पाकिस्तान से भारत ससुराल आई तो कुछ ही दिनों में मेरे ससुराल वालों का बर्ताव ही बदल गया। मुझे यह भी पता चला कि मेरे पति का मेरी ही एक रिश्तेदार से अफेयर है। मैंने जब यह बात अपने ससुर को बताई तो उन्होंने कहा कि बेटा लड़कों के तो अफेयर होते हैं। कुछ नहीं कर सकते।

जबरन पाकिस्तान भेजा, अब परमिट नहीं कर रहे निकिता के मुताबिक, मुझे ससुराल में किसी की मदद नहीं मिली। मैं भारत में किसी से मदद मांगने की हालत में भी नहीं थी। कोरोना काल में मेरे पति ने मुझे एक महीने के लिए जबरदस्ती पाकिस्तान भेज दिया और अब आने के लिए परमिट ही नहीं कर रहे हैं। भारत में हर महिला के साथ न्याय होता है।मेरे पिता ने मेरे पति की गर्लफ्रेंड शिवांगी ढींगरा के पिता से बात की। उन्होंने जवाब दिया कि यहां तो लड़कियों के अफेयर हो जाते हैं, कैसे रोकें उन्हें। फिर मैंने शिवांगी ढींगरा से बोला कि आप तो सिंगल हैं कहीं भी शादी कर सकती हैं तो उसने कहा कि मैं विक्रम नागदेव को नहीं जानती और मेरे कई बार रिक्वेस्ट करने के बाद भी विक्रम-शिवांगी ने सगाई कर ली।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment