उज्जैन। वाहनों में हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने को लेकर मचा हंगामा अब ठंडा पड गया है। इसे लेकर परिवहन विभाग की अनदेखी और वाहन कंपनियों में सुस्ती का आलम साफ तौर पर देखा जा रहा है जबकि न्यायालय के आदेश अनुसार हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना आवश्यक किया गया है। 2019 से तो वाहनों में इसे लगाकर कंपनी दे ही रही है,इससे पूर्व के अधिकांश वाहन अब भी पुरानी साधारण नंबर प्लेट से ही चल रहे हैं।
हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट को लेकर शासन स्तर से कुछ वर्ष पूर्व तारीखें तय की गई थी लेकिन नंबर प्लेट बनाकर देने की कंपनियों की स्थितियां साफ नहीं होने से तारीखों में वृद्धि की गई। नंबर प्लेट बनवाने को लेकर आनलाईन सेवा में अब भी वेटिंग की स्थितियां बनी हुई है। ऐसे में वाहन मालिक मजे में है और वाहन एजेंसियों पर जेब काटने का जो क्रम चल पडा था उससे उन्हें राहत मिली हुई है।
ये है मामला-
वर्ष 2019 के पूर्व के वाहनो में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने की आखिरी तारीख पूर्व में15 जनवरी 24 तय की गई थी। इसे लेकर मध्यप्रदेश के परिवहन आयुक्त ने आदेश जारी किए थे। वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए एजेंसियों पर लंबी वेटिंग की स्थिति बनी रही और यह स्थिति कायम रही। हालिया स्थिति में भी वाहन एजेंसियों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने पर 20-25 दिनों का समय लिया जा रहा है। ये स्थिति 2019 के पूर्व के वाहनों की नंबर प्लेटों के बनाकर देने के लिए है। नए वाहनों में भी 15 दिन बाद ही नंबर प्लेट लगाकर दी जा रही है। कुछ कंपनियों में तो आनलाईन आवेदन करने के उपरांत भी करीब 15-25 दिन अब भी लग रहे हैं। खास तो यह है कि कंपनी नंबर प्लेट के लिए डिलेवरी की डेट जो डालकर दे रही है उसके कई दिन बाद ही वाहन चालक को नंबर प्लेट लगाकर दी जा रही है। इस बीच वाहन चालकों को एजेंसी प चक्कर लगाने पड रहे हैं।
बडी संख्या में वाहनों में नहीं हाई सिक्योरिटी प्लेट-
हाईसिक्योरिटी नंबर प्लेट में कंपनी और एजेंसी के चक्कर काटने के झंझटों को देखते हुए वाहन मालिक इससे दूरी बनाए हुए हैं। वाहन मालिक प्लेट तो लगवाना चाहते हैं लेकिन कंपनी और एजेंसी के लफडों के साथ ही बार-बार चक्कर लगाने और अधिक पैसों की मांग को लेकर भी वाहन चालक इससे दूरी बनाए हुए हैं। इसके चलते शहर में अधिकांश वाहनों से हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट गायब नजर आ रही है। मात्र हालिया वर्षों में खरीदे गए वाहनों में ही आधुनिक नंबर प्लेटें देखी जा रही है। अभी भी बड़ी संख्या में 2019 के पूर्व के अधिकांश वाहनों पर नंबर प्लेट लगना बाकी है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। 2019 के बाद के खरीदे गए वाहनों में तो शोरूम से ही नंबर प्लेटें लग रही हैं। इसके पहले के जो वाहन हैं और नंबर प्लेटे नहीं हैं। उन पर ये नंबर प्लेटें लगवाना अनिवार्य है।
