उज्जैन। 11 माह पहले निकाह करने वाली महिला ने क्षीरसागर उद्यान में 2 दिन पहले जहरीला पदार्थ खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया था। उपचार के दौरान गुरूवार-शुक्रवार रात उसकी मौत हो गई। पत्नी की मौत होने का पता पति को चला तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया।
फाजलपुरा में रहने वाली रोशनी का निकाह 11 माह पहले क्षेत्र में रहने वाले समीर पिता जाकीर के साथ हुआ था। निकाह के बाद रोशनी को प्रताड़ित किया जाने लगा था। वह 3 माह से मायके में रह रही थी। 2 दिन पहले उसने क्षीरसागर उद्यान में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजनों को कॉल की जानकारी दी थी। परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती किया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने आईसीयू में रखा था। लेकिन रात में रोशनी की मौत हो गई। यह बात पति समीर को पता चली तो उसने शुक्रवार सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे भी परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। रोशनी की मौत होने के बाद पिता रहीम बिलाल ने बताया कि दामाद समीर फल का ठेला लगाता है। निकाह के बाद बेटी को प्रताड़ित किया जा रहा था। रोशनी घर आई गई थी और तलाक लेने की बात कहीं थी। मामला काजी के पास तक पहुंचा था, जहां समझाईश दी गई थी, समीर रोशनी को घर ले गया था, लेकिन 15 दिन बाद फिर प्रताड़ना देने लगा। 3 माह से रोशनी मायके में रह रही थी। मामले में रोशनी की मौत होने पर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया है। बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद उसके बयान दर्ज नहीं हो पाये थे। उसे होश आया था तक पिता ने मोबाइल पर उसके बयान लिये थे, जिसमें उसने पति पर आरोप लगाये थे। पुलिस रोशनी के पिता का मोबाइल को जांच में शामिल करेगी। फिलहाल मर्ग कायम किया गया है।
पत्नी की मौत हुई तो पति ने खा लिया जहरीला पदार्थ -पिता ने लगाया आरोप ससुराल वाले करते थे प्रताड़ित
