पत्नी की आईडी पर हिन्दू युवती के साथ ठहरा था मुस्लिम डॉक्टर -हिन्दूवादी संगठन ने पकड़ा मामला, पुलिस कर रही पूछताछ

उज्जैन। गदा पुलिया क्षेत्र की होटल में मुस्लिम डॉक्टर हिन्दू युवती के साथ ठहरा हुआ था। हिन्दूवादी संगठन को लव जिहाद की खबर मिली तो होटल पहुंचे और पुलिस को बुलाया। पूछताछ और जांच में सामने आया कि हिन्दू युवती की आईडी के स्थान पर डॉक्टर ने अपनी पत्नी के नाम की आईडी होटल में जमा कराई थी। पुलिस दोनों को पूछताछ के लिये थाने ले गई है।
बताया जा रहा है कि आगर जिले के बडौद का रहने वाला डॉ. शाकिर हुसैन मंसूरी गदा पुलिया के समीप महाकाल थाना क्षेत्र में लगने वाली हकीमी होटल में युवती के साथ आया था और रूम बुक कराया था। युवती हिन्दू थी और रतलाम की रहने वाली है। मामला लव जिहाद से जुड़ा होने की जानकारी मिलने पर हिन्दू जागरण मंच से जुड़े कार्यकर्ताओं ने होटल पहुंच जानकारी जुटाई और मामले की सूचना महाकाल थाना पुलिस को दी। पुलिस की मौजूदगी में डॉ. शाकीर हुसैन और युवती को रूम से बाहर बुलाया गया और पूछताछ शुरू गई। वही होटल में दिये गये दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रर चैक किया गया। इस दौरान सामने आया कि शाकिर हुसैन ने अपना आईडी सही दिया था। लेकिन युवती की आईडी के स्थान पर उसने अपनी पत्नी के नाम का आईडी जमा कराया था। पुलिस दोनों को अपने साथ पूछताछ के लिये थाने ले आई। जहां युवती के परिजनों को सूचना दी गई है। डॉ. शाकीर से पूछताछ की जा रही है। पुलिस होटल के संबंध में भी जानकारी जुटा कर पता लगा रही है कि होटल कब से संचालित हो रही है और होटल में ठहरने वालों की सूचना थाने पर दी जाती है या नहीं। होटल संचालक के की लापरवाही सामने आने पर उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया जायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment