उज्जैन। ग्राम बलेड़ी में बुधवार दोपहर को एक बदमाश तलवार लेकर आने-जाने वाले लोगों को डरा-धमका रहा था। इंगोरिया थाना पुलिस को खबर मिली तो प्रधान आरक्षक मुकेश मीणा, अशोक कटारा और आरक्षक संदीप बामनिया बदमाश को पकड़ने पहुंचे। बदमाश पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। तीनों पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी की और रूद्रास रेसीडेंसी के पास से उसे हिरासत में लेकर तलवार जप्त की। बदमाश को थाने लाने पर पूछताछ में उसका नाम जीवन पिता रूगनाथ भील 35 साल निवासी ग्राम दंगवाड़ा सामने आया। बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया। दोपहर में उसे न्यायालय पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी 2 अपराध दर्ज है। अवैध हथियार के मामले में तराना पुलिस ने भी 2 बदमाशों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुर्ता-पजामा पहने एक व्यक्ति बाइक से आ रहा है। जिसके पास धारदार चाकू है। पुलिस ने घेराबंदी कर दिलोद्री-करंज मार्ग से उसे पकड़ा। बदमाश कालूसिंह पिता बापूलाल निवासी ग्राम दिलोद्री था। उसके पास से चाकू बरामद किया गया। इसी प्रकार तराना बस स्टेंड प्रतिक्षालय के पास से ओम पिता सिद्धनाथ गेहलोत निवासी खेड़ी मोहल्ला फतेहगली को पकड़ा। उसके पास से भी चाकू बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मक्सीरोड विधायक नगर में रहने वाले नारायण पिता भागीरथ मुंशी का मंगलवार-बुधवार रात पत्नी विष्णुबाई से विवाद हो गया। पहले नारायण ने पत्नी का सिर फोड़ दिया, गुस्से में पत्नी ने भी र्इंट से वार कर पति का सिर फोड़ दिया। दोनों को घायल हालत में आसपास के लोगों ने उपचार के लिये अस्पताल पहुंचाया। घायल विष्णुबाई का कहना था कि वह परमल फैक्ट्री में काम करती है। पति मजदूरी करता है और शराब पीने का आदी है। रात में नशा कर घर लौटा था और विवाद करने लगा। कहासुनी बढ़ने पर उसने पत्थर से सिर फोड़ दिया। वहीं पति नारायण का कहना था कि पत्नी ने र्इंट मारकर उसका सिर फोड़ा है। डॉक्टरों ने दोनों को उपचार के लिये भर्ती कर मामले की सूचना पंवासा थाना पुलिस को दी है।
पति-पत्नी में हुआ विवाद, दोनों के फूटे सिर,तलवार के साथ गिरफ्त में आया बदमाश
