इंदौर। कुलकर्णी नगर क्षेत्र में बच्चों की पतंग उड़ाने को लेकर हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते हिंसक हो गया। इस दौरान एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई और एक आरोपी ने उसके हाथ का अंगूठा दांतों से चबा डाला। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जबकि अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच कर रही है।टीआई आरडी कानवा को गुरुवार शाम करीब 5 बजे सूचना मिली कि कुलकर्णी नगर में अजय बैरवा को घेरकर कुछ लोगों ने बुरी तरह से मारपीट की है और वह घायल अवस्था में मौके पर पड़ा है। टीआई ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कराया और आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू की। पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुई है, फुटेज को पुलिस ने जांच में ले लिया है।पतंग पड़ोसी की छत पर जाने से शुरू हुआ विवाद-घायल अजय की पत्नी दुर्गा ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा घर के बाहर पतंग उड़ा रहा था, जो उड़ते हुए पड़ोसी यशोदा मरपट की छत पर जा गिरी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। उस समय वहां से गुजर रही एफआरवी (फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल) को सूचना दी गई थी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझाइश दी और मामला शांत कराकर चले गए।बाद में बुलाकर की गई मारपीट-पुलिस के जाने के बाद विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया। पास में निर्माणाधीन मकान के मालिक तिपेन्द्र उर्फ बिट्टू मरपट को सूचना दी गई। इसके बाद यशोदा मरपट, तिपेन्द्र और उसकी मां ने अपने साथियों के साथ मिलकर अजय को घेर लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इसी दौरान तिपेन्द्र ने अजय के हाथ का अंगूठा दांतों से चबा डाला, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।दो पर FIR, अन्य की जांच जारी-मामले में टीआई आरडी कानवा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तिपेन्द्र उर्फ बिट्टू मरपट और यशोदा के पति सुनील के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं अन्य आरोपियों की पहचान कर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।आरोपी परिवार का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया-जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि बिट्टू की मां के खिलाफ पूर्व में विजयनगर थाने में आगजनी और अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, जिसमें कोर्ट से उन्हें सजा भी हो चुकी है। फिलहाल पूरा मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि सभी तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पतंग उड़ाने के विवाद में युवक पर हमला:इंदौर में आरोपी ने दांतों से चबाया अंगूठा, युवक को बुरी तरह से पीटा