पंचायत उपचुनाव मतगणना को लेकर एसपी ने किया आईटीआई कॉलेज का निरीक्षण

सुसनेर। जिला पंचायत उपचुनाव अंतर्गत 2 जनवरी 2026 को प्रस्तावित मतगणना को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आगर मालवा विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को मतगणना स्थल आईटीआई कॉलेज, डग रोड सुसनेर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतगणना से पूर्व की गई सुरक्षा एवं प्रशासनिक तैयारियों का सूक्ष्मता से जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
पुलिस अधीक्षक ने मतगणना स्थल की भौतिक सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम की निगरानी, सीसीटीवी कवरेज, प्रवेश एवं निकास मार्ग, बैरिकेडिंग, ड्यूटी प्वाइंट निर्धारण, विद्युत व्यवस्था, वैकल्पिक पावर बैकअप एवं फायर सेफ्टी इंतजामों की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम एवं मतगणना परिसर की 24़7 सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। केवल अधिकृत अधिकारियों, कर्मचारियों एवं प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को ही परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जाए तथा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध रहे।
एसपी ने मतगणना ड्यूटी में तैनात पुलिस बल की तैनाती व्यवस्था की भी समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि ड्यूटी चार्टिंग स्पष्ट हो, सेक्टरवार जिम्मेदारी तय रहे, पर्याप्त रिजर्व फोर्स उपलब्ध हो तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए त्वरित रिस्पॉन्स टीम सक्रिय रहे। मतगणना स्थल के आसपास प्रभावी पेट्रोलिंग, फिक्स पिकेट एवं चेकिंग व्यवस्था लागू रखने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मतगणना के दौरान कानून-व्यवस्था भंग करने वाले तत्वों, अफवाह फैलाने, हुड़दंग या किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न करने के प्रयासों पर तत्काल कठोर कार्रवाई की जाएगी। संवेदनशील बिंदुओं पर विशेष सतर्कता रखते हुए निरंतर मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आम नागरिकों, प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के साथ शालीन व्यवहार रखते हुए कानून के दायरे में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव, निरीक्षक अनिल मालवीय, निरीक्षक अक्षय सिंह बेस, उप निरीक्षक आलोक परेटिया सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि मतगणना के दौरान सुरक्षा, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

Share:

संबंधित समाचार