नेशनल हाईवे 52 पर बस पलटी, एक महिला की मौत, 30 से अधिक यात्री घायल हुए

बस में शराब पी रहे थे ड्राइवर-क्लीनर, तेज गति से चला रहे थे बस

ब्रह्मास्त्र सुनेरा

शाजापुर जिले के सुनेरा थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 52 पर पनवाड़ी में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जिसमें जामनगर से दतिया जा रही भदोरिया बस आनियंत्रित होकर दोनों सड़क के बीच खाई में गिर गई। घटना में 30 यात्री से अधिक घायल हुए और एक महिला जिसका नाम गायत्री पति ओम प्रकाश उम्र 40 साल निवासी अकबरपुर की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सुनेरा टीआई भीम सिंह पटेल और 108 मौके पर पहुंची। घायलों को शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, घटना अल सुबह की है।

घटना के बाद बस के ड्राइवर और क्लियर दोनों मौके से फरार हो गए। यात्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि बस के ड्राइवर और क्लीनर ने शराब पी रखी थी, हमने कई बार उन्हें समझाया कि आप शराब पीकर गाड़ी मत चलाओ लेकिन वह नहीं माने। वह तेज गति से गाड़ी चला रहे थे, जिसके कारण ही हादसा हुआ। सभी मजदूर थे जो कि गुजरात जामनगर से दतिया जा रहे थे। यात्रियों ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि शराब के नशे में बस चलाते समय ड्राइवर सो गया जिसके कारण ही हादसा हुआ।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment