भौरासा। भौरासा टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने हेतु 75 नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में देवास ट्रैफिक एवं भौरासा पुलिस बल की गरिमामयी उपस्थिति, मार्गदर्शन एवं सहयोग ने आयोजन को विशेष रूप से सफल और प्रेरणादायी बनाया। भौरासा टोल से गुजरने वाले दोपहिया वाहन चालकों को सुरक्षित यात्रा के महत्व एवं हेल्मेट के अनिवार्य उपयोग के बारे में सोनकच्छ एसडीओपी श्रीमती दीपा मांडवे व यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी एव भौंरासा थाना प्रभारी श्रीमती प्रीति कटारे, ने नि: शुल्क हेलमेट देते हुए जीवन महत्व समझा कर जागरूक किया । पुलिस अधिकारियों,व पुलिस जवानों ने यातायात नियमों के पालन को प्रत्येक नागरिक का जीवन रक्षा कर्तव्य बताते हुए लोगों को जिम्मेदार ड्राइविंग हेतु प्रेरित किया। डी बी सी पी एल (वर्टिस फंड एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड) के परियोजना संचालक अजय मिश्रा की यह पहल समाज में सड़क सुरक्षा संस्कृति को मजबूत बनाने और दुर्घटनाओं में कमी लाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है भौरासा थाना प्रभारी प्रीति कटारे, एवं यातायात पुलिस बल देवास ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए टोल प्लाजा से गुजरने वाले बाइकर्स को निवेदन पूर्वक रोक रोक कर तथा यातायात नियम पालन कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में सहयोग करने की अपील के साथ नियम पालन करने की शपथ दिलाई इस मौक पर भौरासा,टोल प्लाजा मैनेजर, मुकेश नारानिया, शिव कुमार शर्मा, सी एस आर प्रशासन सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह भदौरिया पुलिस, प्रधान आरक्षक वीरेंद्र राजपुत, संजयजी, उमेश जी भदौरिया, मन्नु लाल वर्मा, दीपक जी, समस्त पुलिस बल एवं कई सम्माननीय उपस्थित थे।
नि:शुल्क हेल्मेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात के नियम बताए
