नियम तोड़ने वालों को पुलिस ने दिया तुलसी पौधा-स्मार्ट सिटी और यातायात विभाग का अभियान; अब पुलिस घर से वसूलेगी चालान

उज्जैन।उज्जैन स्मार्ट सिटी और यातायात पुलिस ने मिलकर एक महीने तक चलने वाले जागरूकता अभियान की शुरुआत शुक्रवार को चामुंडा माता मंदिर से की। अभियान के तहत नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया, ताकि वे घर जाकर पौधे में पानी डालकर याद रखें कि उन्होंने नियमों की अवहेलना की थी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी ने हेलमेट 15% कम कीमत पर जनता को उपलब्ध कराए।चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर यातायात विभाग और स्मार्ट सिटी की टीम ने लोगों को समझाइश दी। इसमें लाल बत्ती पर रुकने, स्टॉप लाइट और जेब्रा लाइन के नियमों का पालन करने, हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग न करने जैसे यातायात नियमों की जानकारी दी गई।स्मार्ट सिटी के सीओ संदीप शिवा ने बताया कि पूरे माह यह अभियान चलेगा और अभियान के दौरान भीड़भाड़ वाले चौराहों पर नियम तोड़ने वालों को समझाइश दी जाएगी। इसके अलावा चामुंडा माता मंदिर चौराहा के बाद, तीन बत्ती, इंजीनियरिंग कॉलेज, नानाखेड़ा चौराहा, कोयला फाटक चौराहा सहित अन्य व्यस्त चौराहों पर भी यह कार्य जारी रहेगा।

चालान वसूलने घर जाएगी पुलिस-स्मार्ट सिटी पहले नियम तोड़ने वालों को चालान मैसेज के माध्यम से सूचित कर रही थी। लेकिन अब तक हजारों लोगों ने चालान का भुगतान नहीं किया है। ऐसे लोगों से चालान वसूलने के लिए पुलिस टीम घर-घर जाकर कार्रवाई करेगी।

Share:

संबंधित समाचार