नायताखेड़ी में घूरकर देखने पर विवाद, 6 घायल

उज्जैन। नरवर थाना क्षेत्र के नायताखेड़ी में रहने वाले नौशाद पिता अकबर पटेल 45 साल और अरबाज पिता आशिक पटेल के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। दोनों अपने परिजनों के साथ शनिवार सुबह नरवर बस स्टेंड पर  कही जाने के लिये पहुंचे थे। इस दौरान घूरकर देखने की बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया और ताल-घूंसों के साथ पत्थर चल गये। दोनों पक्षों का झगड़ा करता देख बस स्टेंड पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत किया, लेकिन नौशाद, उसकी मां बरकत बी और मांगू पटेल घायल हो गये थे। दूसरी ओर से अरबाज पटेल, इकरार पटेल और शाहरूख पटेल को चोंट आई। मामला थाने पहुंचने पर नौशाद ने थप्पड़-मुक्कों के साथ पत्थर और लोहे की राड से रास्ता रोक हमला करना बताया। दूसरी ओर से अरबाज का कहना था कि घूरकर देख रहा था, मना करने पर पत्थरों से मारपीट कर जान से माारने की धमकी दी गई है। पुलिस ने मामले में दोनों की ओर से प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment