उज्जैन। कम्प्यूटर का कोर्स कर रही छात्रा से नाम बदलकर दोस्ती करने के बाद उसका शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जायेगा।
नागदा थाना पुलिस को युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह कम्प्यूटर कोर्स कर रही है। 6 माह पहले उसकी पहचान युवक से हुई थी। युवक कम्प्यूटर सेंटर से आते-जाते समय मिलने लगा था। उसने झूठा नाम बताकर विश्वास में लिया और मोबाइल पर बात करने लगा। 21 नवम्बर को दोपहर में स्टेशन रोड पर मिला और अतिथि लॉज में ले गया और मर्जी के खिलाफ गलत काम किया। उसने विरोध किया तो धमकी देने लगा। लॉज से बाहर आकर कुछ लोगों को घटना बताई और परिजनों को सूचना दी। नाम बदलकर युवती के साथ गलत करने वाले युवक की सूचना मिलते ही हिन्दूवादी संगठन के लोग भी पहुंच गये। पुलिस ने मामले में युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और युवक को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसका नाम सुलेमान निवासी बलिया उत्तर प्रदेश सामने आया। उर्जा डेस्क प्रभारी योगिता उपाध्याय ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। रविवार को उसे न्यायालय में पेश किया जायेगा।
लॉज संचालक पर दर्ज किया प्रकरण
अतिथि गेस्ट हाऊस में युवती के साथ गलत होने पर पुलिस मामले की जांच के लिये गेस्ट हाऊस पहुंची। जहां रजिस्टर की जांच करने पर सामने आया कि गेस्ट हाऊस संचालक मयंक मोहता द्वारा अपने यहां बिना दस्तावेजों के रूम उपलब्ध कराये जा रहे है और पुलिस को यात्रियों की सूचना नहीं दी जा रही है। पुलिस संचालक के खिलाफ जिलाधीश के आदेश का उल्लघंन करने का मामला दर्ज किया है।
नाम बदलकर छात्रा दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार
