उज्जैन। शहर के प्रमुख मार्गो की सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं। इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से दौड़ा रहे हैं। वाहनों की तेज रफ्तार राहगीरों व क्षेत्र वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इस कारण हमेशा दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। नानाखेड़ा क्षेत्र में सी-21 माल के समीप बढ़ती दुर्घटनाओं को देखते हुए यहां की सड़क पर पिछले दिनों दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे लेकिन कुछ दिनों पहले यहां पर सड़क निर्माण के दौरान एक तरफ के स्पीड ब्रेकर हटा दिये ।जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इंदौर की तरफ से आने वाले वाहन की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं। प्रमुख मार्ग होने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। जब से स्पीड ब्रेकर हटाया है तब से दुर्घटनाएं हो रही है जो विवाद का कारण भी बन रही है।
नानाखेड़ा क्षेत्र में सी-21 माल से लेकर महामृत्युंजय द्वारा तक की सड़क का पिछले दिनों डामरीकरण किया गया था इस दौरान एक तरफ का स्पीड ब्रेकर हटा दिया गया। इससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
स्पीड ब्रेकर नहीं होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहे हैं इसके चलते वाहन चालक अपने वाहन को तेज गति से दौड़ा रहे हैं वाहनों की तेज रफ्तार राहगीरों व क्षेत्र वासियों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है।
बढ़ती दुर्घटना को देखते हुए बनाया था स्पीड ब्रेकर
नानाखेड़ा सी-21 माल के समीप जो स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। वहां पर आए दिन दुर्घटना होती थी अभी तक इस जगह पर कई लोगों की दुर्घटना में जान जा चुकी है इसी को देखते हुए इस जगह पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए थे। लेकिन पिछले दिनों जब सड़क पर डामरीकरण किया गया तो यहां बना एक तरफ का स्पीड ब्रेकर हटा दिया। जिससे आए दिन दुर्घटना हो रही है और वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है।
