उज्जैन। शुक्रवार सुबह सेंटपाल स्कूल के समीप राजीव नगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जब उसके पुत्र ने कमरे में जाकर देखा तो अंदर पिता की लाश पंखे पर फांसी के फंदे पर लटकी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव बरामद कर पोस्टमार्टम करवाया है तथा पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। बताया जाता है मृतक पावरलूम में कार्य करता था और पिछले कुछ दिनों से वह तनाव में चल रहा था। चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने बताया कि सेंटपॉल स्कूल के समीप राजीव नगर में रहने वाले सतीश पिता मानसिंह नरवरिया उम्र 50 वर्ष जो की पावर लूम में कार्य करता था । शुक्रवार सुबह उठकर सतीश ने नल से घर का पानी भरा और इसके बाद अपने कमरे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब सतीश का पुत्र आर्यन कमरे में पहुंचा तो अंदर पिता की लाश फंदे पर लटकी मिली। चीख पुकार सुनकर परिवार के अन्य सदस्य और आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दी गई । सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर अस्पताल लाया गया। मृतक के पुत्र आर्यन ने बताया कि उसके पिता पावर लूम कर्मचारी थे और पिछले पांच-छह दिनों से तनाव में चल रहे थे। इस कारण वह नशा भी अधिक कर रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है तथा पुलिस परिजनों के बयान लेकर आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है।
नल से घर का पानी भरने के बाद पावर लूम कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी
