धुरंधर बॉक्स आॅफिस कलेक्शन 552 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

दूसरे वीकेंड कलेक्शन के मामले में फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड

रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ घरेलू और बाहरी दोनों ही बॉक्स आॅफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने बॉक्स आॅफिस कलेक्शन के मामले में वर्ल्डवाइड 550 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने महज 10 दिन में ही दुनिया भर में 552.70 करोड़ का बिजनेस किया है। आदित्य धर की डायरेक्टरेट ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म ने दूसरे संडे को 58.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है, जो संडे को किसी भी हिंदी फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह इंडियन बॉक्स आॅफिस पर फिल्म का बिजनेस 364.60 करोड़ रुपए हो गया है। दस दिनों में फिल्म का भारत में ग्रॉस कलेक्शन का आंकड़ा 430.20 करोड़ हो गया है, जबकि विदेशों में ये 120.50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। फिल्म ने अपने पहले वीक में 218 करोड़ रुपए के बिजनेस के साथ शुरूआत की। इसके बाद दूसरे शुक्रवार को 34.70 करोड़ और दूसरे शनिवार को 53.70 करोड़ का कलेक्शन हुआ।

और दूसरे संडे को फिल्म ने ऐतिहासिक कमाई की है।

फिल्म के मेकर्स की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया- ‘फिल्म ने अभूतपूर्व, रिकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की है और पहले सोमवार से ही हर दिन पिछले दिन से बड़ा कलेक्शन हो रहा है।’

उन्होंने आगे कहा कि धुरंधर ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में दूसरे शुक्रवार, दूसरे शनिवार और दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई दर्ज की है। हाउसफुल शो, मिडनाइट शो और चौबीसों घंटे चलने वाली स्क्रीनिंग बिना किसी रुकावट के जारी हैं इसलिए इस जबरदस्त हिट को रोकना नामुमकिन है।

‘धुरंधर’ की कहानी क्या है?

आदित्य धर की निर्देशित ‘धुरंधर’ हमजा नाम के एक भारतीय स्पाई एजेंट की कहानी है, जो रहमान डकैत के गिरोह में शामिल होने के लिए पाकिस्तान में घुसपैठ करता है। यह फिल्म 2001 के संसद हमले और 26/11 मुंबई आतंकी हमले जैसी वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment