उज्जैन। पिछले कई दिनों से दौलतगंज चौराहे पर थोड़ी-थोड़ी देर में वाहनों का लंबा जाम लग रहा है।जाम की वजह से कई देर तक लोग फंसे रहते हैं। लेकिन यहां की यातायात व्यवस्था में कोई सुधार हुआ है। दौलतगंज चौराहे पर वाहनों का जाम लगने की मुख्य वजह यह है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु मोबाइल लोकेशन चालू कर अपने वाहन लेकर संकरी सड़क पर आ जाते हैं इसके साथ ही मैजिक व अन्य वाहन भी दौलतगंज चौराहे से सीधे तोपखाना होते हुए महाकाल मंदिर क्षेत्र में जा रहे हैं। इसी के साथ महाकाल मंदिर की तरफ से आने वाले वाहन तोपखाना व दौलतगंज होते हुए निकल रहे हैं। इस कारण दौलतगंज चौराहे पर हमेशा यातायात का अधिक दबाव रहता है और इस वजह से हर थोड़ी-थोड़ी देर में इस चौराहे पर वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। दौलतगंज चौराहा पर रोजाना यह हालात रहते हैं कि देवास गेट, इंदौर गेट, नई सड़क, तोपखाना तरफ की सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। और लोग कई देर तक जाम में फंसे रहते हैं। पिछले कई समय से यहां की यातायात व्यवस्था बिगड़ी हुई है। लेकिन अभी तक यहां की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ है। आसपास के लोगों का कहना है कि जाम लगने की मुख्य वजह यह है कि बाहर से आने वाले श्रद्धालु कार, बस सहित अन्य वाहनों से आते हैं और वह मोबाइल लोकेशन के आधार पर दौलतगंज चौराहे से महाकाल की तरफ जाने की कोशिश करते हैं ऐसे में सकंरे मार्ग होने की वजह से बड़े वाहन इन मार्गो से नहीं निकल पाते हैं। और इस वजह से वाहनों का जाम लग जाता है। इस कारण दौलतगंज चौराहे पर यातायात का दबाव अधिक रहता है और इस चौराहे पर रोजाना थोड़ी-थोड़ी देर में वाहनों का लंबा जाम लग रहा है। लेकिन अभी तक यहां की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ।
