दो कारों की आमने-सामने टक्कर, 3 युवक घायल:कनाडिया इलाके दो हादसे; नशे में था ड्राइवर…बिजली पोल से टकराई कार

इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। पहले हादसे में एक कार कंट्रोल होकर बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे के समय ड्राइवर नशे की हालत में था, जिसे पुलिस ने कार की डिक्की से बाहर निकाला। वहीं, दूसरे हादसे में दो कारों की टक्कर में तीन युवक घायल हो गए।पुलिस के अनुसार पहला हादसा बुधवार-गुरुवार दरमियानी रात करीब 3 बजे संचार नगर के पास हुआ। यहां ढाबे पर शराब पार्टी करने के बाद घर लौट रहे अमन रघुवंशी की कार (क्रमांक MP 09 WE 5633) संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई। टक्कर के बाद अमन कार के अंदर फंस गया।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डिक्की के रास्ते अमन को बाहर निकाला। वह काफी नशे में था। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई। प्राथमिक उपचार के लिए उसे निजी अस्पताल भेजा गया। बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को मौके से हटवाया।दो कारों की आमने-सामने टक्कर-दूसरा हादसा कनाडिया से बंगाली चौराहे के बीच हुआ, जहां कार क्रमांक MP 04 CP 2657 और कार क्रमांक MP 09 WD 5219 की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में पल्केश (18) पुत्र मनीष निवासी कनाडिया, राज (22) पुत्र बंटी निवासी देवास और मेहुल (38) पुत्र राजकुमार निवासी खंडवा रोड घायल हो गए।

घायलों को एमवाय अस्पताल भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। दूसरी कार में सवार युवकों के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बताया जा रहा है कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही वे निजी अस्पताल चले गए थे।

Share:

संबंधित समाचार