देश के 244 शहरों में ब्लैक-आउट, मॉक-ड्रिल में हमले से बचने के तरीके सिखाए गए

नई दिल्ली। देश के 25 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के 244 सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट में ब्लैकआउट एक्सरसाइज की गई। गृह मंत्रालय ने इन स्थानों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्टेड किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। इससे पहले इन 244 डिस्ट्रिक्ट में युद्ध के दौरान बचाव के तरीकों को लेकर मॉक ड्रिल हुई। इसमें लोगों, कर्मचारियों, स्टूडेंट्स को आपात स्थिति में बचाव और लोगों को निकालने के तरीके समझाए गए। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। विशाखापट्टनम में नेशनल कैडेट कॉर्प्स द्वारा मॉक ड्रिल की गई। इसमें युद्ध के दौरान बचाव की तैयारी गई।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment