महिदपुर। म.प्र शासन की मंशानुसार म.प्र में पशुओं में दुग्ध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 17/12/25 से दिनांक 23/12/25 तक किया जाना है जिसमें वि.ख महिदपुर के गौसेवक व मेत्री का द्वितीय परीक्षण दिनांक 15/12/25 को शा.पशु चिकित्सालय. महिदपुर में आयोजित किया गया जिसमें पशुपालन के तीन स्तंभ नस्ल सुधार ,पशु सुधार व पशु पोषण के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर डॉ अरविंद कुमार मथानिया पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी एवं डॉ उदयवीरसिंह प्रभारी पशु चिकित्सालय महिदपुर एवं कमल प्रजापत, तूफानसिंह पंवार, धर्मेंद्रसिंह राजपूत, शैतानसिंह, चेतन डोडिया, गणपत लाल प्रजापत, गोविंदसिंह, किशोर वर्रा, राहुलसिंह, राजाराम, विकास माली, बने सिंह, गौसेवक एवं मेत्री उपस्थित रहे। अभियान के दौरान पशुपालकों के पास 05 से 09 संख्या तक गोवंशीय व भेस वंशीय पशु हे उनसे संपर्क कर अभियान को सरल बनाना है।
दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण का आयोजन
