दिल्ली ब्लास्ट-सुरक्षाबलों ने कश्मीर में आतंकी नबी का घर उड़ाया

Dainik Awantika Site Icon New

विस्फोटक से भरी कार यही चला रहा था मारा गया, ईडी आज अल-फलाह यूनिवर्सिटी पहुंचेगी

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

दिल्ली ब्लास्ट केस में गुरुवार रात सुरक्षा बलों ने पुलवामा में आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया है। गुरुवार को ही डीएनए मैचिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि ब्लास्ट वाली कार में उमर ही था।

डॉ. उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता-पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है अब तक गिरफ्तार 8 आतंकियों ने बताया कि वे 6 दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देशभर में कई जगह धमाके करना चाहते थे।

Share:

संबंधित समाचार