दिन चढने पर चटक धूप और ढलने पर बादलों का मौसम -रोज काले घने बादल,बिजली की कडकडाहट,कहीं बारिश तो कहीं बूंदाबांदी का दौर

उज्जैन । इस बार मई की गर्मीं में अजब मौसम गजब मौसम चुटकुलों का मौसम हो रहा है। हाल यह हैं कि दिन चढने पर चटक धूप से शुरूआत होती है और दिन ढलने पर काले बादलों से आसमान घिरा रहता है। मई माह में जैसे गर्मी फुर्र हो गई हो, शुरुआती तीन दिन तपने के बाद 04 मई से मौसम में बदलाव के चलते बादल छाये रहे। जिले में कहीं न कहीं 06 मई की शाम से हर दिन दोपहर बाद बे-मौसम बारिश की बौछार तरबतर कर रही हैं।

बता दें कि माह के 21 दिनों में 15 दिन  दोपहर बाद जिले में आंधी-हवा के साथ बारिश की बौछारे अलग-अलग क्षेत्रों में होती रही। ग्रामीण अंचल में इस दौरान कई पेड़ धराशायी हो गए तो कई लोगों के मकानों में क्षति पहुंची। चद्दर उखड़ गए तो घर में रखी उपज पानी से खराब हो गई।

आजकल में परिवर्तन के आसार नहीं-

मौसम विभाग के अनुसार एक साथ चक्रवातीय परिसंचरण सिस्टम अलग-अलग क्षेत्रों में सक्रिय होने से आंधी-हवा और बारिश का प्रदेश केकई जिलों में असर देखा जा रहा है। अब अगले तीन दिन तक पश्चिमी मध्यप्रदेश में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने के बाद तापमान में मामूली गिरावट, पूर्वी मध्यप्रदेश में अगले तीन दिनों तक तापमान में 1-2 डिग्री की वृद्धि के बाद मामूली गिरावट दर्ज की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment