थानों में आने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज करने में नहीं बरती जाएगी अब कोताही

कलेक्टर और एसपी को भोपाल से साफ शब्दों में मिले निर्देश

उज्जैन। अब थानों में आने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज करने में कोताही नहीं बरती जाएगी क्योंकि भोपाल से पूरे प्रदेश के साथ ही जिले में भी कलेक्टर और एसपी को साफ शब्दों में निर्देश दिए गए है कि   थानों में आने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज न करने की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि कानून-व्यवस्था के हर मामले में पारदर्शिता जरूरी है।  कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सख्त तेवर दिखाए हैं। प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने साफ कहा कि थानों में आने वाले लोगों की एफआईआर दर्ज न करने की कोई भी शिकायत नहीं आनी चाहिए।

मीडिया को लॉ एंड ऑर्डर के मामलों से अवगत कराना होगा

मीडिया को लॉ एंड ऑर्डर के मामलों से अवगत कराने के साथ कलेक्टर और एसपी जिलों में दो पहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट अनिवार्य करें। सबसे अधिक एक्सीडेंट दो पहिया वाहन चालकों के होते है और मौतें भी इसी कारण होती है, इसलिए हेलमेट पहनने का अभियान चलाने से दुर्घटना और मौतों का आंकड़ा कम किया जा सकेगा।

खाद-बीज की   कमी  नहीं होनी चाहिए

रबी सीजन को देखते हुए सीएस ने कलेक्टरों को चेताया कि जिलों में खाद-बीज की कोई कमी या शिकायत नहीं होनी चाहिए। धान और सोयाबीन की खरीदी को लेकर भी पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment